RR vs RCB, IPL 2025 : IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज हुए 21 दिन बीत चुके है। इस सीजन के 21 दिनों में अब तक कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। यह मुकाबला 13 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।