MI vs DC Pitch Report: आज रात मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। IPL 2025 के इस महत्वपूर्ण मुकाबले पर दोनों टीमों का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स इन तीन टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब MI और DC दोनों ही टीमें प्लेऑफ के अंतिम स्थान पर नजर गड़ाए हुए हैं। आज के मैच पर दोनों टीमों का भविष्य टिका हुआ है। इसी मैच के नतीजे से ये लगभग तय हो जाएगा की कौन प्लेऑफ में जाएगा और कौन बाहर। हालांकि इस मुकाबले में मुंबई का मौसम एक बड़ी चिंता की वजह बना हुआ बनी है।
