IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेला गया पांचवां और आखिरी मैच दुनिया में सबसे रोमांचक मैचों में से एक रहा। इस मैच में भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की। ओवल में मिली इस रोमांचक जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है। भारतीय टीम के तरफ से स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 अहम विकेट चटकाए। 5 विकेट चटकाने के साथ मोहम्मद सिराज ने पांचवें टेस्ट की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह से किया हुआ वादा पूरा कर किया।