Get App

Mohammed Siraj: '5 विकेट लेने के बाद मैं किसको...' मोहम्मद सिराज ने पूरा किया बुमराह को दिया हुआ वादा

IND vs ENG: ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की। इस जीत में मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई और बुमराह से किया अपना वादा पूरा किया। बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत 31 जुलाई को टीम से रिलीज किया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 6:45 PM
Mohammed Siraj: '5 विकेट लेने के बाद मैं किसको...' मोहम्मद सिराज ने पूरा किया बुमराह को दिया हुआ वादा
मोहम्मद सिराज ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 अहम विकेट चटकाए

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेला गया पांचवां और आखिरी मैच दुनिया में सबसे रोमांचक मैचों में से एक रहा। इस मैच में भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की। ओवल में मिली इस रोमांचक जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है। भारतीय टीम के तरफ से स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 अहम विकेट चटकाए। 5 विकेट चटकाने के साथ मोहम्मद सिराज ने पांचवें टेस्ट की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह से किया हुआ वादा पूरा कर किया।

जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत 31 जुलाई को टीम से रिलीज कर दिया गया। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कुल 3 मैच खेले थे। आइए जानते हैं सिराज ने बुमराह से क्या कहा था।

सिराज ने बुमराह से क्या कहा

सिराज ने बताया कि मैच से पहले जब बुमराह टीम छोड़कर जा रहे थे, तो उन्होंने मजाक में उनसे कहा कि रुक जाइए, क्योंकि पांच विकेट लेने के बाद वो सिर्फ अपने "जस्सी भाई" को ही गले लगाएंगे। सिराज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद BCCI.tv पर एक वीडियो में बताया, "मैंने जस्सी भाई से कहा, भैया आप क्यों जा रहे हो? अगर मैं 5 विकेट लूंगा तो किसे गले लगाऊंगा? उन्होंने हंसकर जवाब दिया, 'मैं यहीं हूं, तुम बस 5 विकेट ले लो।'"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें