इस समय भारत में जहां IPL 2025 का रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसपर पूरी दुनिया की नजर है तो वहीं दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 10वां सीजन खेला जा रहा है। ये टूर्नामेंट अपने खेल-खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि अपने अनोखे गिफ्ट्स के लिए सुर्खियां बटोर रही है। यहां प्लेयर ऑफ द मैच को हेयर ड्रायर दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस को कराची किंग्स फ्रैंचाइजी ने हेयर ड्रायर गिफ्ट किया गया।
