Get App

Ravi Shastri: 'विराट ने पूरे जनरेशन को सिखाया ये शानदार चीज...'; रवि शास्त्री ने शेयर की कहानी

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस बीच पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि कोहली की फिटनेस और मेहनत ने पूरी टीम को प्रेरित किया है। उन्होंने बताया कि कोहली ने न सिर्फ खुद को, बल्कि टीम को भी फिटनेस और डिसिप्लिन के जरिए मजबूत बनाया

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 10:21 PM
Ravi Shastri: 'विराट ने पूरे जनरेशन को सिखाया ये शानदार चीज...'; रवि शास्त्री ने शेयर की कहानी
विराट की फिटनेस पर शास्त्री ने क्या कहा की जमकर तारीफ की है

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। फैंस बेसब्री से रोहित-विराट के मैदान पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं हाल ही में भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पुर्व कप्तान विराट कोहली की फिटनेस को लेकर बड़ी बात कही है।

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली जैसे कप्तान की फिटनेस और मेहनत से टीम को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खुद के साथ पूरी टीम को भी फिटनेस और अनुशासन के जरिए मजबूत बनाया।

विराट की फिटनेस पर शास्त्री ने क्या कहा

लिस्टएनआर स्पोर्ट चैनल के विलो टॉक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने कोहली का काम करने का तरीका बेहद खास है और यही बात उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। शास्त्री ने कहा, "फिटनेस के मानकों में सुधार करना बहुत जरूरी था। अगर आप ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमों को देखें, तो हम उनसे काफी पीछे थे। इसलिए वहां मुकाबला करने के लिए हमें खुद को बेहतर बनाना पड़ा, वरना हम सिर्फ अपने घर में ही जीत पाते। मैदान पर उतरते ही बाकी टीमें हमें आसानी से हरा देतीं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें