Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को पैर में चोट लग गई थी। पंत अभी अपनी पैर की चोट से उबर रहे हैं। क्रिकेटर को अब चलने में दिक्कत नहीं हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत आज 15 सितंबर को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपने दाहिने पैर की चोट की जांच और रिहैब के लिए पहुंचेंगे। उन्हें यह चोट जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान लगी थी।