Get App

Rohit Sharma: रोहित ने अपने 5 करोड़ की कीमत वाली कार नंबर क्यों रखा 3015? जानें ये खास कनेक्शन

Rohit Sharma: भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में ऑरेंज रंग की नई लैम्बोर्गिनी उरुस एसई खरीदी है। इसकी खूबसूरती के साथ-साथ इसकी खास नंबर प्लेट ने भी फैंस का ध्यान खींचा है। उनकी इस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 7:40 PM
Rohit Sharma: रोहित ने अपने 5 करोड़ की कीमत वाली कार नंबर क्यों रखा 3015?  जानें ये खास कनेक्शन
रोहित की नई लेम्बोर्गिनी उरुस की सबसे खास बात इसकी यूनिक नंबर प्लेट है

भारतीय क्रिकेटर और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक एक नई लैम्बोर्गिनी उरुस एसई खरीदी है। ऑरेंज कलर इस नई लैम्बोर्गिनी उरुस एसई की खूबसूरती के साथ-साथ इस कार की खास नंबर प्लेट ने भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खीचा। इस कार का नंबर रोहित के लिए बेहद खास है और इसके पीछे कई अहम वजहें भी जुड़ी हैं। सोशल मीडिया पर रोहित के इस कार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्या खास है रोहित शर्मा की नई लैम्बोर्गिनी की नेम प्लेट में।

क्या है नंबर प्लेट का कनेक्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा की ये छठी कार है। रोहित की नई लेम्बोर्गिनी उरुस की सबसे खास बात इसकी यूनिक नंबर प्लेट है। रोहित शर्मा की नई लेम्बोर्गिनी से ज्यादा चर्चा उसकी नंबर प्लेट ‘3015’ की हो रही है। ये खास नंबर उनके बच्चों समायरा और अहान की जन्मतिथियों से जुड़ा है। ‘30’ समायरा के 30 दिसंबर के जन्मदिन से और ‘15’ अहान के 15 नवंबर के जन्मदिन से लिया गया है। दिलचस्प बात ये है कि 30 और 15 को जोड़ने पर 45 बनता है, जो रोहित का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जर्सी नंबर है।

पहले कौन सी कार थी

इससे पहले रोहित शर्मा के पास ब्लू कलर की लैम्बोर्गिनी थी, इसका नंबर प्लेट पर ‘0264’ लिखा था। बता दें, ‘264’ उनका वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है, जो उन्होंने 2017 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। खास बात यह है कि वह कार उन्होंने बाद में एक फैंटेसी ऐप के विजेता को भेंट कर दी थी।

क्या है कार की कीमत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें