Get App

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री, सेमीफाइनल में प्रतिका रावल को करेंगी रिप्लेस

Pratika Rawal: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 9:33 PM
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री, सेमीफाइनल में प्रतिका रावल को करेंगी रिप्लेस
प्रतिका की जगह अब टीम में शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है

Pratika Rawal: महिला आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान पैर में चोट लग गया था। चोट लगने की वजह से प्रतिका रावल आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। प्रतिका की जगह अब टीम में शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है। शेफाली वर्मा सेमीफाइनल में भारत के लिए नई ओपनर के रूप में उतर सकती हैं।

महिला आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला 30 अक्टूबर, गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था

शानदार फॉर्म में थी प्रतिका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा की कि शेफाली वर्मा अब आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बाकी मैचों में प्रतिका रावल की जगह खेलेंगी। बता दें प्रतिका रावल इस टूर्नामेंट में चोट से पहले शानदार फॉर्म में थी। प्रतिका रावल ने इस टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। प्रतिका को 26 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय टखने की चोट का शिकार हो गई थीं। इस चोट के कारण प्रतिका भारत की रन चेज के दौरान बल्लेबाजी करने नहीं उतरीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें