Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट के भविष्य के कप्तान को लेकर चल रही अटकलों के बीच, श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए भारत 'ए' टीम का कप्तान बनाया गया है। यह सीरीज 30 सितंबर से कानपुर में शुरू होगी। इस कप्तानी को सीनियर 50 ओवर की टीम में भविष्य के नेतृत्व की भूमिका के लिए एक संभावित टेस्टिंग के तौर पर देखा जा रहा है।