Get App

श्रेयस अय्यर संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ भारतीय 'ए' टीम की कमान, क्या टीम इंडिया के होंगे अगले कप्तान? समझिए

One Day Series Against Australia A: इस टीम में सीनियर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया है। यह सीरीज 30 सितंबर से कानपुर में शुरू होगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 1:06 PM
श्रेयस अय्यर संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ भारतीय 'ए' टीम की कमान, क्या टीम इंडिया के होंगे अगले कप्तान? समझिए
ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ अय्यर की कप्तानी को सीनियर 50 ओवर की टीम में भविष्य के नेतृत्व की भूमिका के लिए एक संभावित टेस्टिंग के तौर पर देखा जा रहा है

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट के भविष्य के कप्तान को लेकर चल रही अटकलों के बीच, श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए भारत 'ए' टीम का कप्तान बनाया गया है। यह सीरीज 30 सितंबर से कानपुर में शुरू होगी। इस कप्तानी को सीनियर 50 ओवर की टीम में भविष्य के नेतृत्व की भूमिका के लिए एक संभावित टेस्टिंग के तौर पर देखा जा रहा है।

क्यों अय्यर को सौंपी गई कप्तानी?

इस टीम में सीनियर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया है। वहीं, अय्यर ने हाल ही में बीसीसीआई के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर को सूचित किया था कि पीठ की समस्या के कारण वह अगले छह महीनों तक रेड-बॉल क्रिकेट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। भारत 'ए' के इस स्क्वाड में अय्यर के अलावा, रवि बिश्नोई, विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, बड़े शॉट लगाने वाले ऑलराउंडर रियान पराग और आयुष बदोनी जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं।

एशिया कप के लिए यूएई में मौजूद तिलक वर्मा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भी 3 और 5 अक्टूबर को होने वाले दूसरे और तीसरे मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे। तिलक को दूसरे और तीसरे मैच के लिए उप-कप्तान भी बनाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें