Get App

SRH vs RR Highlights: 51 चौके और 30 छक्के...हैदराबाद में रनों की बारिश, टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने मचाया गदर

SRH vs RR Highlights: मैच में टॉस जीतकर राजस्थान की टीम पहले गेंदबाजी की। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन ही बना सकी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2025 पर 8:43 PM
SRH vs RR Highlights: 51 चौके और 30 छक्के...हैदराबाद में रनों की बारिश, टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने मचाया गदर
SRH vs RR, IPL Match 2025 : मैच में ईशान किशन ने जड़ा तूफानी शतक

SRH vs RR Highlights: हैदाराबाद के मैदान पर आज रनों की बारिश हुई। वहीं इस बारिश में बाजी हैदराबाद के टीम ने मारी। IPL 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हरा दिया। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में SRH ने पहले बैटिंग की और विस्फोटक बैटिंग से राजस्थान की धज्जियां उड़ा दी। सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान को 287 रनों का टारगेट दिया। आईपीएल इतिहास में हैदराबाद ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

ईशान किशन का आया तूफान

मैच में टॉस जीतकर राजस्थान की टीम पहले गेंदबाजी की। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन ही बना सकी। इस मैच के हीरो हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन रहे। उन्होंने 225 के स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों पर 106 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं ईशान किशन के साथ ही उनके ही टीम के ट्रेविस हेड ने भी 67 रनों की पारी खेली।

ईशान लगातार 7 सीजन से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और इस दौरान उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। मुंबई ने उनकी जगह रियान रिकलटन को खरीदा था। वहीं सनराइजर्स ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें कि ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें