Get App

Suryakumar Yadav: 'अब कोई मुकाबला ही नहीं है...', भारत-पाकिस्तान मैच को राइवलरी कहने पर बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav: सूर्या ने यह बयान तब दिया जब एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने उससे पूछा कि क्या दोनों टीमों के बीच के स्टैंडर्ड का अंतर बहुत बढ़ गया है। इस पर सूर्यकुमार ने सीधे जवाब देते हुए कहा, 'सर, मेरा अनुरोध है कि हमें अब भारत बनाम पाकिस्तान मैचों को राइवलरी कहना बंद कर देना चाहिए

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 1:05 PM
Suryakumar Yadav: 'अब कोई मुकाबला ही नहीं है...', भारत-पाकिस्तान मैच को राइवलरी कहने पर बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव
सूर्या ने कहा राइवलरी क्या है? अगर दो टीमों ने 15 मैच खेले हैं और स्कोर 8-7 है, तो वह एक राइवलरी है। यहां यह 12-3 है। कोई मुकाबला ही नहीं है

India vs Pakistan: बीते दिन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जबरदस्त जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच होने वाले मैचों को अब 'राइवलरी' कहना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में जीत और हार के अंतर को बताते हुए अपनी बात को सही भी ठहराया।

दोनों टीमों का कोई मुकाबला ही नहीं है: सूर्या

सूर्या ने यह बयान तब दिया जब एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने उससे पूछा कि क्या दोनों टीमों के बीच के स्टैंडर्ड का अंतर बहुत बढ़ गया है। इस पर सूर्यकुमार ने सीधे जवाब देते हुए कहा, 'सर, मेरा अनुरोध है कि हमें अब भारत बनाम पाकिस्तान मैचों को राइवलरी कहना बंद कर देना चाहिए।' जब पत्रकार ने बीच में टोकते हुए 'राइवलरी' नहीं बल्कि 'स्टैंडर्ड' की बात करने का हवाला दिया, तो भारतीय कप्तान ने कहा, 'सर, राइवलरी और स्टैंडर्ड दोनों एक ही हैं। राइवलरी क्या है? अगर दो टीमों ने 15 मैच खेले हैं और स्कोर 8-7 है, तो वह एक राइवलरी है। यहां यह 12-3 है। कोई मुकाबला ही नहीं है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें