India vs Pakistan: बीते दिन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जबरदस्त जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच होने वाले मैचों को अब 'राइवलरी' कहना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में जीत और हार के अंतर को बताते हुए अपनी बात को सही भी ठहराया।