IPL 2025 Rising stars: अगर मैं, पूछूं कि आप 14 साल की उम्र में क्या कर रहे थें...तो आपका जवाब शायद ये होगा कि, मैं तो स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। कुछ लोगों को याद भी ना हो कि वो 14 साल की उम्र में क्या कर रहे थे। पर इस उम्र में अगर किसी बच्चे का खेल देखकर 20 हजार से ज्यादा लोग स्टेडियम में खड़े होकर तालियां बजाने लगे तो आप कहेंगे, शायद ये किसी बॉलीवुड फिल्म का सीन हो। आईपीएल के इस सीजन में जयपुर में लोगों ने ये फिल्मी सीन को सच होते देखा। 28 अप्रैल को सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। पर इस मैच की कहानी 14 साल के वैभव ने अपने बल्ले सी लिखी। आज हर तरफ उनकी चर्चा है। आईपीएल में वैभव के अलावा भी ऐसे कई यंग प्लेयर हैं, जो कल तक तो गुमनाम थे पर अपनी खेल की बदौलत अब वो रातोंरात स्टार बन गए हैं। इस खबर में हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ सितारों की कहानी, जो आसमान में चमकने को बेताब हैं।