Virat Kohli: भारत की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। टीम के ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया। इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे। विराट कोहली का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट के कुछ देर बाद विराट ने इस पोस्ट के पीछे की सच्चाई बताई। आइए जानते हैं क्या है पोस्ट की सच्चाई।
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम का हिस्सा हैं। शुभमन गिल की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा।
विराट कोहली का पोस्ट वायरल
विराट कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा, “आप असल में तभी असफल होते हैं जब आप हार मानने का फैसला कर लेते हैं।” भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच से पहले कोहली का ये पोस्ट देखकर फैंस थोड़े तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे। कुछ लोगों ने कमेंट किया कि उनका ये पोस्ट रिटायरमेंट का इशारा हो सकता है। वहीं कुछ फैन्स ने लिखा कोहली वर्ल्ड कप 2027 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके कुछ ही देर बाद विराट ने एक पोस्ट किया, जिससे पता चला कि ये ब्रांड प्रमोशन का हिस्सा था।
विरोट कोहली इस कंपनी के लिए एंडोर्स करते हैं। कोहली ने एक प्रमोशनल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “असफलता आपको वह सिखाती है, जो जीत कभी नहीं सिखा सकती।”
Failure teaches you what victory never will @staywrogn StayWrogn pic.twitter.com/Uinsn3vv2s — Virat Kohli (@imVkohli) October 16, 2025
वनडे मैच में नजर आएंगे कोहली
भारत के दिग्दज खिलाड़ी टेस्ट और टी20 में सन्यास लेने के बाद अब वनडे मैच खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। अब कोहली वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ 54 रन दूर हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस सीरीज में उन्हें कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका मिलेगा।
कब लिया था रिटायरमेंट
इंग्लैंड में होने वाली पांच मैचों की सीरीज से पहले विराट ने 12 मई 2025 को टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की थी। अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया। कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी थी। विराट कोहली ने इससे पहले 29 जून 2024 को टी20 विश्व कप 2024 फाइनल मैच जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का वनडे शेड्यूल
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।