हॉकी एशिया कप के भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे सुपर-4 स्टेज में भारत ने मलेशिया को 4-1 से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सुपर-4 के पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पोजिशन भी हासिल कर ली। बात दें कि इस मैच में भारत की ओर से मनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और विवेक सागर प्रसाद ने गोल दागे। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए दावेदारी को और मजबूत कर लिया है।