एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में अब बस गिनती के दिन है। अगले हफ्ते 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। वहीं एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है। श्रेयस अय्यर के टीम में नहीं शामिल होने से कई लोग हैरान है। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में बतौर कप्तान लगातार दो सीजन में अलग-अलग टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया और पिछले साल केकेआर को खिताब भी दिलाया था।