Get App

'कप्तान के तौर पर अपनी टीम को फाइनल...' श्रेयस अय्यर को लेकर इस क्रिकेटर ने कही बड़ी बात

एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। भारत की 15 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली। वहीं अय्यर का आईपीएल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। आईपीएल में बतौर कप्तान लगातार दो टीमों को फाइनल तक पहुंचाया और पिछले साल केकेआर को खिताब दिलाया था

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 3:58 PM
'कप्तान के तौर पर अपनी टीम को फाइनल...' श्रेयस अय्यर को लेकर इस क्रिकेटर ने कही बड़ी बात
एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है

एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में अब बस गिनती के दिन है। अगले हफ्ते 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। वहीं एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है। श्रेयस अय्यर के टीम में नहीं शामिल होने से कई लोग हैरान है। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में बतौर कप्तान लगातार दो सीजन में अलग-अलग टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया और पिछले साल केकेआर को खिताब भी दिलाया था।

कुछ लोगों को कहना था कि आईपीएल में कप्तानी के एक्सपीरिएंस के आधार पर सूर्यकुमार यादव की जगह टी20I कप्तान बनाया जा सकता है। भारतीय पेसर संदीप शर्मा ने इस पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, आईपीएल के प्रदर्शन पर और भारतीय टीम की कप्तानी का फैसला नहीं कर सकते।

संदीप शर्मा ने क्या कहा

क्रिकट्रैकर से बातचीत में संदीप शर्मा ने कहा, "देखिए, यह तर्क कि श्रेयस अय्यर ने कप्तान के तौर पर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया, बिल्कुल बेकार है। सूर्यकुमार यादव किसी भी फ्रैंचाइजी के कप्तान नहीं हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे भारत की कप्तानी नहीं कर सकते। आईपीएल में कप्तानी करना भारतीय टीम का कप्तान बनने का मापदंड नहीं है। पिछले तीन सालों से रोहित शर्मा भी किसी फ्रैंचाइजी की अगुवाई नहीं कर रहे थे, फिर भी वे टी20 और वनडे टीम के कप्तान थे और तीनों फॉर्मेट में भारत की कमान उनके हाथ में थी। इसलिए आईपीएल का प्रदर्शन कप्तानी तय करने का पैमाना नहीं हो सकता।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें