Get App

स्टेडियम में IPL देखना हुआ महंगा... अब लगेगा 40 प्रतिशत GST, इतने में मिलेगा टिकट

IPL Ticket Price Hike: अभी 1000 रुपये के बेस प्राइस वाले इंटरनेशनल क्रिकेट टिकट पर टैक्स लगने के बाद कुल कीमत 1280 रुपये पड़ती है, लेकिन नए नियम लागू होने के बाद यही टिकट 1180 रुपये में मिलेगा। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी, ठीक भारत में होने वाले अगले बड़े टूर्नामेंट महिला विश्व कप से एक हफ्ता पहले

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 5:06 PM
स्टेडियम में IPL देखना हुआ महंगा... अब लगेगा 40 प्रतिशत GST, इतने में मिलेगा टिकट
आईपीएल के टिकट्स अब पहले की तुलना में और भी महंगे हो जाएंगे

IPL Ticket Price Hike: जीएसटी काउंसिल की 56वीं मीटिंग बुधवार को राजधानी दिल्ली में हुई। इस बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साफ किया कि अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब होंगे, जो 5% और 18% होंगे, यानी पहले मौजूद 12% और 28% वाले स्लैब को हटा दिया गया है। सरकार के इस फैसले का सीधा असर रोजमर्रा की चीजों से लेकर महंगे सामान तक पर पड़ेगा। वहीं जीएसटी के नए स्लैब का असर क्रिकेट फैंस पर भी पड़ेगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच देखने के लिए फैन्स को अब ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेगे। आईपीएल के टिकट्स अब पहले की तुलना में और भी महंगे हो जाएंगे।

अब 1400 में मिलेगा 1000 वाला टिकट

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक अब आईपीएल टिकटों पर 28% की जगह 40% टैक्स लगेगा, जिससे उनकी कीमत और बढ़ जाएगी। हालांकि अच्छी खबर यह है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के टिकट सस्ते हो जाएंगे, क्योंकि उन पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दी गई है। अब आईपीएल में 1000 रुपये के बेस प्राइस वाले टिकट की कुल कीमत 1280 रुपये से बढ़कर 1400 रुपये हो गई है। इस बढ़ोतरी के साथ आईपीएल टिकट देश के सबसे ऊंचे जीएसटी स्लैब में आ गए हैं और इन्हें कैसीनो, रेस क्लब और इसी तरह की अन्य गतिविधियों की कटेगरी में रखा गया है।

पहले लगता था इतना GST

सब समाचार

+ और भी पढ़ें