IPL Ticket Price Hike: जीएसटी काउंसिल की 56वीं मीटिंग बुधवार को राजधानी दिल्ली में हुई। इस बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साफ किया कि अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब होंगे, जो 5% और 18% होंगे, यानी पहले मौजूद 12% और 28% वाले स्लैब को हटा दिया गया है। सरकार के इस फैसले का सीधा असर रोजमर्रा की चीजों से लेकर महंगे सामान तक पर पड़ेगा। वहीं जीएसटी के नए स्लैब का असर क्रिकेट फैंस पर भी पड़ेगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच देखने के लिए फैन्स को अब ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेगे। आईपीएल के टिकट्स अब पहले की तुलना में और भी महंगे हो जाएंगे।