Get App

Rohit Sharma: 'टीम के साथ पूरे देश का 19 नवंबर किया था खराब, फिर ऐसे किया हिसाब बराबर', रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा!

Rohit Sharma: 2023 में हुए वनडे विश्व कप में भारत का सफर शानदार रहा था। टीम अजेय थी और ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से वर्ल्ड कप जीत लेंगे। अहमदाबाद के स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 2:42 PM
Rohit Sharma: 'टीम के साथ पूरे देश का 19 नवंबर किया था खराब, फिर ऐसे किया हिसाब बराबर', रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा!
T-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था

Rohit Sharma: 19 नवंबर 2023 को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बहुत ही निराशाजनक दिन था। वनडे विश्व कप के पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने के बाद इसी दिन टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस शिकस्त को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी टीम ने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला अगले साल के टी20 विश्व कप में लिया। रोहित के मुताबिक, हार एक बाद टीम के मन में यह बात घर कर गई थी कि ऑस्ट्रेलिया ने पूरे देश का 19 नवंबर 'खराब' कर दिया था, और इसी गुस्से ने उन्हें टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए मोटिवेट किया।

'उन्होंने हमारा ही नहीं बल्कि पूरे देश का 19 नवंबर खराब किया'

2023 में हुए वनडे विश्व कप में भारत का सफर शानदार रहा था। टीम अजेय थी और ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से वर्ल्ड कप जीत लेंगे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला गया, हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। यह हार भारतीय प्रशंसकों के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी। इस हार को लेकर रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'गुस्सा हमेशा था। यह मेरे दिमाग घर कर गया था। 'इन्होंने हमारा 19 नवंबर खराब कर दिया, हमारा नहीं पूरे देश का।' हमें उनके लिए कुछ बचाकर रखना चाहिए। हमें भी उन्हें एक अच्छा तोहफा देना चाहिए।'

टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर लिया बदला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें