Rohit Sharma: 19 नवंबर 2023 को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बहुत ही निराशाजनक दिन था। वनडे विश्व कप के पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने के बाद इसी दिन टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस शिकस्त को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी टीम ने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला अगले साल के टी20 विश्व कप में लिया। रोहित के मुताबिक, हार एक बाद टीम के मन में यह बात घर कर गई थी कि ऑस्ट्रेलिया ने पूरे देश का 19 नवंबर 'खराब' कर दिया था, और इसी गुस्से ने उन्हें टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए मोटिवेट किया।