Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से पाकिस्तान की हार के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी विवादों में आ गए हैं। मैच के बाद जब भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी लेने से इंकार किया, तो वे नाराज होकर ट्रॉफी लेकर वहां से चले गए। इस घटना पर बीसीसीआई ने कड़ी नाराजगी जताई और उनकी आलोचना की।