Get App

Amazon Echo Show 5 (3rd Gen) भारत में हुआ लॉन्च, 5.5 इंच की डिस्प्ले के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

Amazon ने भारत में मंगलवार (29 जुलाई) को Alexa के साथ Amazon Echo Show 5 3rd Gen को लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है, जिसमें इन्फिनिटी कवर ग्लास और राउंड कॉर्नर वाली 5.5 इंच की डिस्प्ले है। यह लो लाइट कंडीशन में बेहतर विजिबिलटी के साथ बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 6:45 PM
Amazon Echo Show 5 (3rd Gen) भारत में हुआ लॉन्च, 5.5 इंच की डिस्प्ले के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत
Amazon Echo Show 5 (3rd Gen) भारत में हुआ लॉन्च

Echo Show 5 sale Amazon : Amazon ने भारत में मंगलवार (29 जुलाई) को Alexa के साथ Amazon Echo Show 5 3rd Gen को लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है, जिसमें इन्फिनिटी कवर ग्लास और राउंड कॉर्नर वाली 5.5 इंच की डिस्प्ले है। यह लो लाइट कंडीशन में बेहतर विजिबिलटी के साथ बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। ये डिवाइस दो कलर ऑप्शन्स में आता है और इसमें 1.7 इंच का रियर-फेसिंग स्पीकर भी दिया गया है। अब आइए हम आपको Amazon Echo Show 5 3rd Gen के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में डिटेल्स में बताते हैं।

Echo Show 5 (3rd Gen) की भारत में कीमत

Echo Show 5 (3rd Gen) को लॉन्च ऑफर के तहत Amazon पर 10,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया है कि डिस्काउंट कब तक रहेगा। ये डिवाइस Flipkart, Reliance Digital, Croma और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे दो कलर ऑप्शन Charcol और Blue में लॉन्च किया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें