Get App

iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले Apple ने लिया बड़ा फैसला, इन प्रोडक्ट्स को विंटेज लिस्ट में किया शामिल

Apple ने अपनी विंटेज लिस्ट में iPhone 8 Plus के 64GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को जोड़ दिया है। अब इसे कई देशों में बेचना भी बंद कर दिया गया है। विंटेज लिस्ट में शामिल होने का मतलब है कि यह डिवाइस अब पुराना माना जाएगा और इस पर कंपनी की रिपेयर सर्विस भी काफी हद तक बंद हो जाएगी।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 5:50 PM
iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले Apple ने लिया बड़ा फैसला, इन प्रोडक्ट्स को विंटेज लिस्ट में किया शामिल
iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले Apple ने लिया बड़ा फैसला, इन प्रोडक्ट्स को विंटेज लिस्ट में किया शामिल

Apple का ग्रैंड लॉन्च इवेंट इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है। इसी इवेंट में कंपनी अपने लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है। हर साल की तरह इस बार भी यूजर्स में iPhone के नए मॉडल को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है। लोग जानना चाहते हैं कि इस सीरीज के तहत कौन-कौन से नए फीचर्स मिलेंगे, डिजाइन कैसा होगा और इसकी कीमत कितनी होगी। वहीं, इवेंट के पहले ही Apple ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी विंटेज प्रोडक्ट लिस्ट को अपडेट कर दिया है। इस लिस्ट में कंपनी ने अपने कुछ पुराने iPhone और MacBook मॉडल्स को शामिल किया है।

दरअसल, Apple ने अपनी विंटेज लिस्ट में iPhone 8 Plus के 64GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को ऐड किया है। अब इसे कई देशों में बिक्री के लिए भी बंद कर दिया गया है। विंटेज लिस्ट में शामिल होने का मतलब है कि यह डिवाइस अब पुराना माना जाएगा और इस पर कंपनी की रिपेयर सर्विस भी काफी हद तक बंद कर दी जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं Apple ने तीन Mac मॉडल्स को भी विंटेज लिस्ट में शामिल किया है।

विंटेज लिस्ट में कौन से प्रोडक्ट होते हैं शामिल?

Apple का कहना है कि वे उन प्रोडक्ट को विंटेज लिस्ट में शामिल करता है, जिनकी बिक्री वह 5 या 7 साल पहले बंद कर चुका होता है। iPhone 8 Plus के साथ-साथ कंपनी ने 13-इंच MacBook Pro (4 Thunderbolt 3 पोर्ट) और 15-इंच MacBook Pro को भी शामिल किया है। इन दोनों लैपटॉप को उसने 2017 में लॉन्च किया था। इन डिवाइस पर अब Apple रिपेयर सर्विस उपलब्ध नहीं कराएगा। हालांकि, कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर बताया है कि वह आखिरी सेल डेट के 10 साल तक एक्सटेंडेड वारंटी में बैटरी रिपेयर की सुविधा देती रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें