Get App

अब टीवी रिचार्ज कराना हुआ सस्ता, इस सरकारी कंपनी ने लॉन्च किया धमाकेदार प्लान, सिर्फ ₹61 में मिलेगा 1000 चैनल

iFTV यानी कि Integrated Fibre TV या BiTV यानी कि Bharat Internet TV, BSNL की डिजिटल टीवी और OTT सर्विस है। इस सर्विस में आपको 500 से ज्यादा लाइव SD और HD चैनल देखने को मिलते हैं। खास बात यह है कि इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 61 रुपये है और इसकी जानकारी खुद BSNL की ओर से दी गई है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 12:16 PM
अब टीवी रिचार्ज कराना हुआ सस्ता, इस सरकारी कंपनी ने लॉन्च किया धमाकेदार प्लान, सिर्फ ₹61 में मिलेगा 1000 चैनल
इस सरकारी कंपनी ने लॉन्च किया धमाकेदार प्लान, सिर्फ ₹61 में मिलेगा 1000 चैनल

क्या आपको टीवी देखना पसंद है? अगर हां तो इसके लिए आपको हर महीने कम से कम 200 से 300 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ता होगा। वहीं, अगर आप OTT या HD चैनल्स का सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं तो यह खर्च 600 से 1000 रुपये तक भी जा सकता है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर आपको इतनी महंगी सर्विस मात्र 61 रुपये में महीने भर के लिए मिल जाए, जिसमें 1000 चैनल्स फ्री देखने को मिलेंगे तो कैसा होगा? दरअसल, यह कोई सपने दिखाने वाली बात जैसी नहीं है बल्कि BSNL द्वारा ऑफर किया जा रहा खास प्लान है, जिसे आप खरीद कर सकते हैं। चलिए 61 रुपये में 1000 चैनल वाले इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं।

क्या है IFTV या BiTV

iFTV यानी कि Integrated Fibre TV या BiTV यानी कि Bharat Internet TV, BSNL की डिजिटल टीवी और OTT सर्विस है। इस सर्विस में आपको 500 से ज्यादा लाइव SD और HD चैनल देखने को मिलते हैं, जिनमें हिंदी, इंग्लिश और क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल भी शामिल हैं। इसके अलावा Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar जैसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स भी इसमें उपलब्ध कराए जाते हैं। जहां आप बेहरती शो और वेब सीरीज देख सकते हैं। खास बात यह है कि इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 61 रुपये है और इससे रिलेटेड जानकारी खुद BSNL ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है।

कैसे शुरु करें सर्विस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें