क्या आपको टीवी देखना पसंद है? अगर हां तो इसके लिए आपको हर महीने कम से कम 200 से 300 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ता होगा। वहीं, अगर आप OTT या HD चैनल्स का सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं तो यह खर्च 600 से 1000 रुपये तक भी जा सकता है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर आपको इतनी महंगी सर्विस मात्र 61 रुपये में महीने भर के लिए मिल जाए, जिसमें 1000 चैनल्स फ्री देखने को मिलेंगे तो कैसा होगा? दरअसल, यह कोई सपने दिखाने वाली बात जैसी नहीं है बल्कि BSNL द्वारा ऑफर किया जा रहा खास प्लान है, जिसे आप खरीद कर सकते हैं। चलिए 61 रुपये में 1000 चैनल वाले इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं।