Get App

Meta Ray-Ban Glasses: क्या स्मार्ट ग्लास फोन के कैमरे को रिप्लेस कर सकते हैं? जानें Meta Ray-Ban के फायदे-नुकसान

Meta Ray-Ban Glasses: स्मार्ट ग्लास पिछले कई सालों से मार्केट में आने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह कैटेगरी तैयार हो गई है। इसका बड़ा कारण Meta के Ray-Ban Meta Glasses (Gen 1) हैं, जो धीरे-धीरे दुनिया के सबसे सफल कंज्यूमर स्मार्ट वियरेबल्स में से एक बन गए हैं।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 29, 2025 पर 10:08 AM
Meta Ray-Ban Glasses: क्या स्मार्ट ग्लास फोन के कैमरे को रिप्लेस कर सकते हैं? जानें Meta Ray-Ban के फायदे-नुकसान
क्या स्मार्ट ग्लास फोन के कैमरे को रिप्लेस कर सकते हैं? जानें Meta Ray-Ban के फायदे-नुकसान

Meta Ray-Ban Glasses: स्मार्ट ग्लास पिछले कई सालों से मार्केट में आने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह कैटेगरी तैयार हो गई है। इसका बड़ा कारण Meta के Ray-Ban Meta Glasses (Gen 1) हैं, जो धीरे-धीरे दुनिया के सबसे सफल कंज्यूमर स्मार्ट वियरेबल्स में से एक बन गए हैं। यह इसलिए नहीं कि यह कोई साइंस-फिक्शन वाला फीचर देते हैं, बल्कि इसलिए कि यह बिना बार-बार फोन निकाले, जिंदगी के पल को रिकॉर्ड करने जैसे बहुत आसान प्रॉब्लम को ठीक करते हैं।

हालांकि, Meta ने इसके बाद कुछ और प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं, लेकिन सवाल अभी भी बना हुआ है: क्या ये स्मार्ट ग्लासेस असल में आपके फोन के कैमरे की जगह ले सकते हैं, कम से कम कुछ समय के लिए? मैंने इस सवाल का जवाब खोजने के लिए इस साल की शुरुआत में यूरोप भर में अपने फोन के कैमरे की जगह Meta Ray-Ban Glasses का इस्तेमाल किया, जिसमें Disneyland Paris में बिताया गया पूरा दिन भी शामिल था।

पहले के स्मार्ट ग्लासेस जो भारी या अजीब लगते थे, इसके अपोजिट Meta का डिजाइन बेहद सरल और स्टाइलिश है। पहली नजर में ये रेगुलर Ray-Ban जैसे ही दिखते हैं। यही खासियत इसकी अहमियत है। स्मार्ट ग्लासेस अब सिर्फ एक खास गैजेट नहीं बल्कि लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बन रहे हैं, ऐसे में डिजाइन और आराम भी तकनीकी फीचर्स जितना ही जरूरी हो गया है। ये क्रिएटर्स, ट्रैवलर्स और आम यूजर्स के लिए एकदम सही हैं, जो अपने एक्पीरियंस को रिकॉर्ड करने के लिए और “हैंड्स-फ्री” तरीके चाहते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें