Meta Ray-Ban Glasses: स्मार्ट ग्लास पिछले कई सालों से मार्केट में आने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह कैटेगरी तैयार हो गई है। इसका बड़ा कारण Meta के Ray-Ban Meta Glasses (Gen 1) हैं, जो धीरे-धीरे दुनिया के सबसे सफल कंज्यूमर स्मार्ट वियरेबल्स में से एक बन गए हैं। यह इसलिए नहीं कि यह कोई साइंस-फिक्शन वाला फीचर देते हैं, बल्कि इसलिए कि यह बिना बार-बार फोन निकाले, जिंदगी के पल को रिकॉर्ड करने जैसे बहुत आसान प्रॉब्लम को ठीक करते हैं।
