Microsoft की मालिकाना हक वाली गेमिंग कंपनी King, जो कि लोकप्रिय गेम Candy Crush के लिए जानी जाती है, अब अपने कुछ कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये छंटनी लेवल डिजाइन और नैरेटिव राइटिंग जैसे विभागों में हो रही है, और इनकी जगह वही AI (Artificial intelligence) टूल्स ले रहे हैं जिन्हें इन कर्मचारियों ने खुद डेवलप किया था।
