Get App

Candy Crush बनाने वाली कंपनी अपने ही 200 कर्मचारियों को करेगी OUT! AI की वजह से जाएगी नौकरी

Microsoft की गेमिंग कंपनी King, जो कि लोकप्रिय गेम Candy Crush के लिए जानी जाती है, अब अपने कुछ कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है। और इनकी जगह वही AI टूल्स ले रहे हैं, जिन्हें इन कर्मचारियों ने खुद डेवलप किया था। King कंपनी Farm Heroes Saga गेम पर काम कर रही टीम के 50 लोगों को हटाने वाली है

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 6:40 PM
Candy Crush बनाने वाली कंपनी अपने ही 200 कर्मचारियों को करेगी OUT! AI की वजह से जाएगी नौकरी
Candy Crush बनाने वाली कंपनी King, AI की वजह से कर्मचारियों की छटनी करेगी

Microsoft की मालिकाना हक वाली गेमिंग कंपनी King, जो कि लोकप्रिय गेम Candy Crush के लिए जानी जाती है, अब अपने कुछ कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये छंटनी लेवल डिजाइन और नैरेटिव राइटिंग जैसे विभागों में हो रही है, और इनकी जगह वही AI (Artificial intelligence) टूल्स ले रहे हैं जिन्हें इन कर्मचारियों ने खुद डेवलप किया था।

यह जानकारी MobileGamer.biz ने दी है, जिसमें कहा गया है कि King कंपनी अपनी Farm Heroes Saga गेम पर काम कर रही टीम के लगभग 50 लोगों को हटाने वाली है । यानी उस टीम के लगभग आधे लोग हटाए जाएंगे।

AI ले रहा कर्मचारियों का स्थान

एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, “लेवल डिजाइन की पूरी टीम लगभग हटा दी गई है। महीनों से AI टूल्स बनाए जा रहे थे ताकि लेवल तेजी से बनाए जा सकें। अब वही टूल्स इन कर्मचारियों की जगह ले रहे हैं। इसी तरह, कॉपीराइटिंग की टीम को भी खत्म किया जा रहा है, क्योंकि अब वो काम AI कर रहा है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें