Get App

Canva में आया जबरदस्त AI फीचर, अब टेक्स्ट से सीधे वीडियो जनरेट कर पाएंगे यूजर्स

Canva New Tool: यह फीचर यूजर्स को सीधे कैनवा से 8-सेकंड के वीडियो क्लिप बनाने में सक्षम बनाता है। इन क्लिप्स को कैनवा के वीडियो एडिटर में खोला जा सकता है, जहां टेक्स्ट, सॉन्ग और अन्य एलिमेंट्स का यूज करके उन्हें और कस्टमाइज किया जा सकता है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 6:38 PM
Canva में आया जबरदस्त AI फीचर, अब टेक्स्ट से सीधे वीडियो जनरेट कर पाएंगे यूजर्स
फिलहाल में हर महीने सिर्फ पांच वीडियो जेनरेट किया जा सकेगा

Canva New Feature: कैनवा ने एक नया फीचर 'क्रिएट ए वीडियो क्लिप' (Create a Video Clip) लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का उपयोग करके ऑडियो के साथ छोटे वीडियो क्लिप बनाने की फैसिलिटी देगा। यह टूल गूगल के लेटेस्ट वीडियो जनरेशन मॉडल वीओ 3 (Veo 3) पर बेस्ड है। यह फीचर यूजर्स को सीधे कैनवा से 8-सेकंड के वीडियो क्लिप बनाने में सक्षम बनाता है। इन क्लिप्स को कैनवा के बिल्ट-इन वीडियो एडिटर में खोला जा सकता है, जहां ब्रांडिंग टूल, टेक्स्ट, सॉन्ग और अन्य एलिमेंट्स का उपयोग करके उन्हें और कस्टमाइज किया जा सकता है। इन वीडियो को सोशल मीडिया पोस्ट, प्रेजेंटेशन या प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध अन्य फॉर्मेट में भी जोड़ा जा सकता है।

कैनवा में एआई प्रोडक्ट्स के प्रमुख डैनी वू ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि यह टूल प्लेटफॉर्म की AI कैपेबिलिटी को बढ़ाता है, क्योंकि यह उसी जगह पर वीडियो जनरेशन की सुविधा देता है जहां यूजर्स पहले से ही डिजाइन और क्रिएट करते हैं।

किन यूजर्स को मिलेगा एक्सेस?

यह फीचर फिलहाल कैनवा के पेड प्लान वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसमें प्रो (Pro), टीम्स (Teams), एंटरप्राइज (Enterprise) और कैनवा फॉर नॉनप्रॉफेट्स (Canva for Nonprofits) शामिल हैं। शुरुआत में हर महीने सिर्फ पांच वीडियो जेनरेट किया जा सकेगा। भविष्य में इसके उपयोग का विस्तार करने की योजना है। यह टूल लियोनार्डो.एआई (Leonardo.Ai) प्लेटफॉर्म के यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें