Canva New Feature: कैनवा ने एक नया फीचर 'क्रिएट ए वीडियो क्लिप' (Create a Video Clip) लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का उपयोग करके ऑडियो के साथ छोटे वीडियो क्लिप बनाने की फैसिलिटी देगा। यह टूल गूगल के लेटेस्ट वीडियो जनरेशन मॉडल वीओ 3 (Veo 3) पर बेस्ड है। यह फीचर यूजर्स को सीधे कैनवा से 8-सेकंड के वीडियो क्लिप बनाने में सक्षम बनाता है। इन क्लिप्स को कैनवा के बिल्ट-इन वीडियो एडिटर में खोला जा सकता है, जहां ब्रांडिंग टूल, टेक्स्ट, सॉन्ग और अन्य एलिमेंट्स का उपयोग करके उन्हें और कस्टमाइज किया जा सकता है। इन वीडियो को सोशल मीडिया पोस्ट, प्रेजेंटेशन या प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध अन्य फॉर्मेट में भी जोड़ा जा सकता है।
