Get App

ChatGPT Go India Launch: भारत में लॉन्च हुआ ChatGPT Go, सिर्फ ₹399 में मिलेगा पावरफुल AI, UPI से कर सकेंगे पेमेंट

ChatGPT Go India Launch: Sam Altman की कंपनी Open AI ने भारत में ChatGPT Go नाम से एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये प्रति माह है। खास बात यह है कि अब भारत के लोग ChatGPT Go के लिए UPI के जरिए पेमेंट कर पाएंगे।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 12:14 PM
ChatGPT Go India Launch: भारत में लॉन्च हुआ ChatGPT Go, सिर्फ ₹399 में मिलेगा पावरफुल AI, UPI से कर सकेंगे पेमेंट
भारत में लॉन्च हुआ ChatGPT Go, सिर्फ ₹399 में मिलेगा पावरफुल AI, UPI से कर सकेंगे पेमेंट

ChatGPT Go India Launch: Sam Altman की कंपनी Open AI ने भारत में ChatGPT Go नाम से एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये प्रति माह है। खास बात यह है कि अब भारत के लोग ChatGPT Go के लिए UPI के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। बता दें कि अभी तक ChatGPT का पेड वर्जन खरीदने के लिए UPI के जरिए पेमेंट नहीं कर सकते थे। हालांकि, यह प्लान भारतीय यूजर्स को ज्यादा फीचर्स जैसे – हाई यूजेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड और एक्सटेंडेड मेमोरी कम कीमत में उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है।

क्या है ChatGPT Go?

दुनिया के सबसे लोकप्रिय AI चैटबॉट ChatGPT ने मंगलवार को भारत के लिए एक नया किफायती प्लान 'ChatGPT Go' लॉन्च किया है। इसकी घोषणा खुद ChatGPT के हेड Nick Turley ने की है। अपनी घोषणा में उन्होंने साफ किया है कि यह खास प्लान सिर्फ भारत और भारतीयों के लिए लाया जा रहा है, और इसके बाद इसे अन्य देशों में भी लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय यूज़र्स की सबसे बड़ी मांग किफायती प्राइसिंग और लोकल पेमेंट ऑप्शन की रही है, जिसे यह नया प्लान पूरा करता है।

ChatGPT Go के साथ यूजर्स को फ्री प्लान की तुलना में 10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट, 10 गुना ज्यादा इमेज जनरेशन, 10 गुना ज्यादा फाइल अपलोड और डबल मेमोरी मिलती है। यह प्लान खासकर स्टूडेंट्स, फ्रीलांसर और प्रोफेशनल्स के लिए फायदेमंद है। जिन्हें फ्री प्लान सीमित लगता है लेकिन उन्हें Plus या Pro प्लान के सारे फीचर्स की जरूरत नहीं होती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें