ChatGPT Go India Launch: Sam Altman की कंपनी Open AI ने भारत में ChatGPT Go नाम से एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये प्रति माह है। खास बात यह है कि अब भारत के लोग ChatGPT Go के लिए UPI के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। बता दें कि अभी तक ChatGPT का पेड वर्जन खरीदने के लिए UPI के जरिए पेमेंट नहीं कर सकते थे। हालांकि, यह प्लान भारतीय यूजर्स को ज्यादा फीचर्स जैसे – हाई यूजेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड और एक्सटेंडेड मेमोरी कम कीमत में उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है।
