Get App

ChatGPT Plus या Gemini AI Pro कौन सा AI चैटबॉट आपके लिए है बेस्ट? प्राइस और फीचर्स से जानिए

ChatGPT Plus vs Gemini AI Pro: भारत में ChatGPT Plus की कीमत ₹1,900 प्रति माह है, जबकि Gemini AI Pro का संस्करण ₹1,950 प्रति माह में आता है, जो उन्हें कीमत सीमा के मामले में लगभग समान बनाता है। लेकिन क्या वे एक समान फीचर्स उपलब्ध कराते है? जानिए

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 06, 2025 पर 4:33 PM
ChatGPT Plus या Gemini AI Pro कौन सा AI चैटबॉट आपके लिए है बेस्ट? प्राइस और फीचर्स से जानिए
Google आपकी Google खाते से लिंक किए गए Photos, Drive और Gmail के लिए 2TB क्लाउड स्टोरेज देता है

AI Chatbot: आजकल ChatGPT और Gemini का नाम खूब सुनने को मिलता है। हममें से कई लोग इनका यूज डेली बेसिस पर करते भी हैं। दरअसल ChatGPT Plus, OpenAI का वहीं Gemini AI Pro, Google का AI चैटबॉट है। इन कंपनियों ने अपने AI चैटबॉट में अरबों का निवेश किया है और अब अपने यूजर्स से पैसे वसूलने के लिए अलग-अलग प्लान लेकर आई है। इन दोनों कंपनियों ने अपने चैटबॉट के सब्सक्रिप्शन वाले वेरिएंट भी पेश किए है जिनमें कई जबरदस्त फीचर्स मिलते है।

भारत में ChatGPT Plus की कीमत ₹1,900 प्रति माह है, जबकि Gemini AI Pro का संस्करण ₹1,950 प्रति माह में आता है, जो उन्हें कीमत सीमा के मामले में लगभग समान बनाता है। लेकिन क्या वे समान फीचर्स उपलब्ध कराते है? हमने इस स्टोरी में इन दोनों के फीचर्स को लेकर तुलना किया हैं। आइए जानते हैं कौन सा चैटबॉट है वैल्यू फॉर मनी?

ChatGPT Plus बनाम Gemini AI Pro

ChatGPT Plus की विशेषताएं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें