AI Chatbot: आजकल ChatGPT और Gemini का नाम खूब सुनने को मिलता है। हममें से कई लोग इनका यूज डेली बेसिस पर करते भी हैं। दरअसल ChatGPT Plus, OpenAI का वहीं Gemini AI Pro, Google का AI चैटबॉट है। इन कंपनियों ने अपने AI चैटबॉट में अरबों का निवेश किया है और अब अपने यूजर्स से पैसे वसूलने के लिए अलग-अलग प्लान लेकर आई है। इन दोनों कंपनियों ने अपने चैटबॉट के सब्सक्रिप्शन वाले वेरिएंट भी पेश किए है जिनमें कई जबरदस्त फीचर्स मिलते है।