Get App

इस ऐप के जरिए सड़क सुरक्षा के बनें भागीदार, पुलिस देगी हर महीने 50,000 रुपये का इनाम

अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं और आपको सड़क पर कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई देता है तो आप उसकी शिकायत सीधे ट्रैफिक प्रहरी ऐप के जरिए कर सकते है। यदि आपकी रिपोर्ट सही पाई जाती है तो आपको हर महीने 50,000 रुपये तक का इनाम भी मिल सकता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 2:57 PM
इस ऐप के जरिए सड़क सुरक्षा के बनें भागीदार, पुलिस देगी हर महीने 50,000 रुपये का इनाम
दिल्ली में ट्रैफिक प्रहरी ऐप पर शिकायत कर जीतें हर महीने इनाम

Traffic Prahari App : अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं और आपको सड़क पर कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई देता है तो आप उसकी शिकायत सीधे ट्रैफिक प्रहरी ऐप के जरिए कर सकते है। यदि आपकी रिपोर्ट सही पाई जाती है तो आपको हर महीने 50,000 रुपये तक का इनाम भी  मिल सकता है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक प्रहरी ऐप को फिर से लॉन्च कर दिया है ताकि आम लोग भी ट्रैफिक व्यवस्था में भागीदार बन सकें। अब आइए जानते हैं ट्रैफिक प्रहरी ऐप पर कैसे कर सकते हैं शिकायत और कैसे जीत सकते हैं हर महीने 50,000 रुपये तक का इनाम।

क्या है ट्रैफिक प्रहरी ऐप?

इस ट्रैफिक एप्लिकेशन को साल 2015 में लॉन्च किया गया था। अब इसे अधिक सुविधाओं के साथ एडवांस बनाया गया है। इस ऐप की मदद से यूजर्स खतरनाक ड्राइविंग, अवैध पार्किंग, असुरक्षित ओवरटेकिंग, गलत साइड ड्राइविंग और ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने जैसे अपराधों की रिपोर्ट कर सकते हैं। खास बात यह है कि यूजर्स को सिर्फ ऐप का इस्तेमाल करते समय एक फोटो लेना या फिर वीडियो रिकॉर्ड करना होता है और फिर ऐप के जरिए इसकी रिपोर्ट करनी होती है। इसके बदले में भाग लेने वाले नागरिकों को उनकी रिपोर्ट वेरिफाई होने के बाद इनाम मिलता है।

ट्रैफिक प्रहरी ऐप से शिकायत कैसे करें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें