Get App

Free YouTube Premium: Flipkart का यूजर को सौगात, एक साल के लिए फ्री में मिल रहा YouTube Premium, जानें पूरी डिटेल

Free YouTube Premium: एक साल के लिए यूजर को YouTube Premium बिल्कुल फ्री मिल रहा है। जी हां, लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने भारत में एक नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसका नाम Flipkart Black है। इसके साथ ही लोगों को कई सारे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 8:51 AM
Free YouTube Premium: Flipkart का यूजर को सौगात, एक साल के लिए फ्री में मिल रहा YouTube Premium, जानें पूरी डिटेल
Flipkart का यूजर को सौगात, एक साल के लिए फ्री मिलेगा YouTube Premium, जानें कैसे

Free YouTube Premium: अगर आप यूट्यूब यूजर हैं और आपको वीडियो देखने, गाना सुनने के लिए बार-बार सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल, एक साल के लिए आपको YouTube Premium बिल्कुल फ्री मिल रहा है। जी हां, लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने भारत में एक नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसका नाम Flipkart Black है। इसके साथ ही लोगों को कई सारे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। Flipkart Black यूजर्स को पूरे एक साल के लिए यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें विज्ञापन फ्री स्ट्रीमिंग और यूट्यूब म्यूजिक शामिल है। अब आइए जानते हैं Flipkart Black पर और क्या विशेष छूट मिल रहा है।

Flipkart Black सब्सक्रिप्शन प्लान

फ्लिपकार्ट ने भारत में फ्लिपकार्ट ब्लैक नाम से एक नया मेंबरशिप प्रोग्राम शुरू किया है, जो Amazon प्राइम के कंपटिटर के रूप में एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के तौर पर पेश किया गया है। साथ ही इसे Flipkart VIP की जगह लाया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट वीआईपी कंपनी का एक सब्सक्रिप्शन प्लान था, जिसकी कीमत 799 रुपये प्रति साल थी। इसमें Flipkart Black की तरह यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता था।

यूजर्स को सस्ते मिलेंगे महंगे प्रोडक्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें