Google AI Scammer: इस समय ऑनलाइन स्कैम बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जब देखों कोई न कोई स्कैमर्स का शिकार बनता रहता है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका में देखने को मिला, जहां एक रियल एस्टेट डेवलपर को बड़ी ठगी का सामना करना पड़ा। दरअसल, उन्होंने गूगल के AI Overview पर Royal Caribbean Cruise Line का कस्टमर केयर नंबर खोजा। कॉल करने पर दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया। रियल एस्टेट के डेवलपर को उसकी बातों पर भरोसा इसलिए भी हुआ क्योंकि वह शटल कॉस्ट (Venice में) जैसी डिटेल जानकारी दे रहा था और कुछ चार्ज माफ करने की बात भी कह रहा था।