Google सेफ्टी फीचर्स को देखते हुए अगले साल बड़ा बदलाव करने जा रहा है। दरअसल, गूगल लंबे समय से Android यूजर्स को किसी भी सोर्स से ऐप डाउनलोड करने की परमिशन देता था, और यही फीचर उसे Apple से अलग बनाता था। लेकिन इस बार गूगल ऐसा कदम उठाने वाला है, जो यूजर्स सेफ्टी के लिए बड़ा कदम माना जाएगा। जी हां, अब अगले साल से गूगल पर कोई भी यूजर्स अनवेरीफाइड डेवलपर्स की ऐप को डाउनलोड नहीं कर पाएगा, सिर्फ वहीं ऐप डाउनलोड होंगे जो वेरिफाइड हैं। अब आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि क्या क्या जानकारी सामने आई है।
