Get App

HTC Wildfire E4 Plus स्मार्टफोन लॉन्च, 6.74-inch की HD डिस्प्ले के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कितनी होगी कीमत

HTC ने अपना नया स्मार्टफोन HTC Wildfire E4 Plus लॉन्च किया है। हालांकि, इस नए फोन की लॉन्चिंग थाइलैंड में हुई है। इस फोन में 6.74 इंच की HD डिस्प्ले दी गई। HTC Wildfire E4 Plus में Unisoc T606 चिपसेट के साथ 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन की कीमत करीब 9,770 रुपये है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 9:27 AM
HTC Wildfire E4 Plus स्मार्टफोन लॉन्च, 6.74-inch की HD डिस्प्ले के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कितनी होगी कीमत
HTC Wildfire E4 Plus स्मार्टफोन लॉन्च

HTC Wildfire E4 Plus Smartphone Launch: HTC ने अपना नया स्मार्टफोन HTC Wildfire E4 Plus लॉन्च किया है। हालांकि, इस नए फोन की लॉन्चिंग थाइलैंड में हुई है। इस फोन में 6.74-inch की HD डिस्प्ले दी गई। HTC Wildfire E4 Plus में Unisoc T606 चिपसेट के साथ 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन की कीमत THB 3599 (करीब 9,770 रुपये) है। फोन ब्लैक और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में वियतनाम में वाइल्डफायर E7 प्लस को लॉन्च किया था। अब आइए फोन के फीचर और कीमत के बारे डिटेल में जानते हैं।

HTC Wildfire के फीचर और स्पेसिफिकेशन

  • कंपनी इस फोन में 6.74 इंच का HD डिस्प्ले दे रही है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है। यह फोन 4GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की मेमरी को आप MicroSD कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Unisoc T606 चिपसेट दिया गया है, जिससे यह फोन बहुत ही स्मूद चलेगा। HTC के इस फोन का वजन 200 ग्राम और इसका डाइमेंशन 168.5 x 77.9 x 9.4 mm है।
  • कैमरे की बात करें तो फोन में LED फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसमें एक 0.3MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • HTC Wildfire E4 Plus में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसके अलावा यह फोन AndroidOS 14 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए आपको इस फोन में LTE, Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे। थाइलैंड में इस फोन की कीमत THB 3599 (करीब 9,770 रुपये) है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें