लोग गाना सुनने के लिए अक्सर ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं, ज्यादातर लोग नेकबैंड, वायर्ड और TWS का यूज करते हैं। हालांकि, ईयरबड्स यूज करने वाले लोगों को आम समस्या से जूझना पड़ता है, जो कि एक ईयरबड्स से कम आवाज आना है। क्या आपके भी एक ईयरबड में आवाज कम या बिल्कुल नहीं आ रही है? अक्सर ऐसा होता है कि हम सोचते हैं ईयरबड खराब हो गया है, जिस वजह से लोग ईयरबड को फेंक देते हैं। लेकिन असली समस्या आपके फोन की सेटिंग में छुपी होती है। अगर आप भी इस दिक्कत से परेशान हैं, तो बस फोन की कुछ सेटिंग बदलकर आसानी से इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कैसे एक ईयरबड में कम आवाज आने की समस्या को ठीक कर सकते हैं।