Get App

एक ईयरबड में आ रही है कम आवाज? फेंकने से पहले फोन में करें ये सेटिंग्स, तुरंत हो जाएगा ठीक

लोग गाना सुनने के लिए अक्सर ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं, ज्यादातर लोग नेकबैंड, वायर्ड और TWS का यूज करते हैं। हालांकि, ईयरबड्स यूज करने वाले लोगों को आम समस्या से जूझना पड़ता है, जो कि एक ईयरबड्स से कम आवाज आना है। क्या आपके भी एक ईयरबड में आवाज कम या बिल्कुल नहीं आ रही है?

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 10:06 AM
एक ईयरबड में आ रही है कम आवाज? फेंकने से पहले फोन में करें ये सेटिंग्स, तुरंत हो जाएगा ठीक
एक ईयरबड्स में कम आवाज आने पर अपनाएं ये टिप्स, खत्म हो जाएगी प्रॉब्लम

लोग गाना सुनने के लिए अक्सर ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं, ज्यादातर लोग नेकबैंड, वायर्ड और TWS का यूज करते हैं। हालांकि, ईयरबड्स यूज करने वाले लोगों को आम समस्या से जूझना पड़ता है, जो कि एक ईयरबड्स से कम आवाज आना है। क्या आपके भी एक ईयरबड में आवाज कम या बिल्कुल नहीं आ रही है? अक्सर ऐसा होता है कि हम सोचते हैं ईयरबड खराब हो गया है, जिस वजह से लोग ईयरबड को फेंक देते हैं। लेकिन असली समस्या आपके फोन की सेटिंग में छुपी होती है। अगर आप भी इस दिक्कत से परेशान हैं, तो बस फोन की कुछ सेटिंग बदलकर आसानी से इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कैसे एक ईयरबड में कम आवाज आने की समस्या को ठीक कर सकते हैं।

Vivo फोन में ऐसे बदलें सेटिंग

सबसे पहले फोन की सेटिंग्स ऑन करें। फिर Shortcut and Accessibility पर जाएं। अब नीचे स्क्रॉल करें और Accessibility पर क्लिक करें। इसके बाद Audio Adjustment खोलें और वहां दिए गए Mono Audio टॉगल को ऑन कर दें। इसके नीचे दिए गए स्लाइडर से आप लेफ्ट और राइट ऑडियो बैलेंस अपनी सुविधा के अनुसार सेट कर सकते हैं।

Samsung यूज करते हैं तो फॉलो करें ये स्टेप्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें