Get App

iPhone 17 सीरीज का वीडियो आया सामने, नए कलर्स और सबसे पतले मॉडल की दिखी पहली झलक

Apple इस साल सितंबर में अपने नए और धमाकेदार iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर इस सीरीज को लेकर कई दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं। न सिर्फ इसके फीचर्स, बल्कि इसके नए कलर वेरिएंट्स और मॉडल्स के बारे में भी बड़ी जानकारी सामने आई है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 1:52 PM
iPhone 17 सीरीज का वीडियो आया सामने, नए कलर्स और सबसे पतले मॉडल की दिखी पहली झलक
iPhone 17 सीरीज का वीडियो आया सामने

Apple इस साल सितंबर में अपने नए और धमाकेदार iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर इस सीरीज को लेकर कई दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं। न सिर्फ इसके फीचर्स, बल्कि इसके नए कलर वेरिएंट्स और मॉडल्स के बारे में भी बड़ी जानकारी सामने आई है। सबसे खास बात यह है कि इस बार iPhone लाइनअप में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। यानी, जो लोग अब तक "Plus" मॉडल के आदी थे उन्हें इस बार सरप्राइज मिलेगा। क्योंकि चर्चा है कि iPhone 17 Air नाम का एक बिल्कुल नया मॉडल आने वाला है, जो अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है।

iPhone 17 सीरीज के कलर ऑप्शन

दरअसल, मशहूर लीकर Majin Bu ने हाल ही में अपने X (पहले Twitter) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कैप्शन दिया गया है कि ये iPhone 17 लाइनअप है। जिसमें नॉन प्रो मॉडल से लेकर प्रो मॉडल और सबसे पतला आईफोन भी टेबल पर रखा हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, इस वीडियो ने फैन्स में एक्साइटमेंट दोगुना कर दिया है, क्योंकि इसमें सीरीज के सभी कलर ऑप्शन दिखाए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें