Apple इस साल सितंबर में अपने नए और धमाकेदार iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर इस सीरीज को लेकर कई दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं। न सिर्फ इसके फीचर्स, बल्कि इसके नए कलर वेरिएंट्स और मॉडल्स के बारे में भी बड़ी जानकारी सामने आई है। सबसे खास बात यह है कि इस बार iPhone लाइनअप में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। यानी, जो लोग अब तक "Plus" मॉडल के आदी थे उन्हें इस बार सरप्राइज मिलेगा। क्योंकि चर्चा है कि iPhone 17 Air नाम का एक बिल्कुल नया मॉडल आने वाला है, जो अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है।