iOS 26.1 update: Apple अपने iPhone यूजर्स के लिए अगला बड़ा अपडेट iOS 26.1 जारी करने की तैयारी कर रहा है और यह बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज कैंडिडेट (RC) स्टेज में पहुंच चुका है। इस अपडेट से डिजाइन में हल्के-फुल्के बदलाव, स्मार्ट जेस्चर और कुछ छोटे लेकिन जरूरी सुधारों के साथ iPhone के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की उम्मीद है, जिससे फोन का डेली यूज और भी स्मूद हो जाएगा। चलिए अब जानते हैं अपकमिंग iOS 26.1 अपडेट के बारे में...
