Get App

iQOO Z10R भारत में लॉन्च, 5700mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर, जानें कीमत

iQOO Z10R स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। 20 हजार रुपये से कम दाम वाले इस स्मार्टफोन में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 50MP रियर कैमरा और 32 MP फ्रंट कैमरा के साथ कई दमदार फीचर दिए गये हैं। कंपनी ने iQOO Z10R को दो कलर ऑप्शन एक्वामरीन और मूनस्टोन में पेश किया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 3:22 PM
iQOO Z10R भारत में लॉन्च, 5700mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर, जानें कीमत
iQOO Z10R स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

iQOO Z10R स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। 20 हजार रुपये से कम दाम वाले इस स्मार्टफोन में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 50MP रियर कैमरा और 32 MP फ्रंट कैमरा  के साथ कई दमदार फीचर दिए गये हैं। कंपनी ने iQOO Z10R को दो कलर ऑप्शन एक्वामरीन और मूनस्टोन में पेश किया है। अब आइए हम आपको iQOO Z10R के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।

iQOO Z10R 5G के फीचर्स

iQOO Z10R 5G स्मार्टफोन में 6.77 इंच का Full HD AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2392 x 1080, आस्पेक्ट रेशियो 19.9:9, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1800 nits है। फोन HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। है। इस फोन में 2.6GHz तक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 4nm प्रोसेसर के साथ Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है। इस फोन में 8GB/12GB LPDDR4X RAM और 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करता है।

फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल नैनो-सिम स्लॉट उपलब्ध हैं। सुरक्षा के लिए यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। ऑडियो अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। पानी और धूल से बचाव के लिए इसमें IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। डिवाइस का डायमेंशन 163.29×76.72×7.39 मिमी और वजन 183.5 ग्राम है। चार्रजिंग के iQOO Z10R 5G में 5700mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग और कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट मौजूद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें