Get App

सेल में खरीदा iPhone असली है या नकली? ऐसे करें पता, अपनाए ये टिप्स

Amazon और Flipkart सेल में Android और iPhone पर अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसको देखते हुए ग्राहक iPhone 16 Pro Max जैसे महंगे मॉडल्स खरीद रहे हैं। ऐसे में कई बार लोग सोचते हैं कि जो फोन वह सेल में खरीद रहे हैं वह कहीं नकली तो नहीं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 10:42 AM
सेल में खरीदा iPhone असली है या नकली? ऐसे करें पता, अपनाए ये टिप्स
सेल में खरीदा iPhone असली है या नकली? ऐसे करें पता, अपनाए ये टिप्स

Amazon पर Great Indian Festival Sale और Flipkart पर BBD Sale शुरु हो चुका है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज, ग्रोसरी जैसे प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डील मिल रही है। साथ ही सेल में Android और iPhone पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसको देखते हुए ग्राहक iPhone 16 Pro Max जैसे महंगे मॉडल्स खरीद रहे हैं। ऐसे में कई बार लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या जो फोन वह सेल में खरीद रहे हैं वह नकली तो नहीं है। अगर आपके भी मन में ऐस ही शंका है तो हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके घर डिलीवर हुआ आईफोन असली है या नकली। चलिए जानते हैं...

IMEI और सीरियल नंबर की जांच करें

जब आपका iPhone ओपन-बॉक्स डिलीवरी में आए, तो सबसे पहले फोन के बॉक्स पर लिखा सीरियल नंबर चेक करें। इसके लिए आप इस सीरियल नंबर को ऐपल की ऑफिसियल वेबसाइट पर डालें। वहां आपको पता चलेगा कि फोन पहले से एक्टिवेट किया गया है या नहीं। अगर सेलर ने आपको पहले से एक्टिवेट किया हुआ फोन दिया है, तो आप डिलीवरी स्वीकार करने से ही बना कर दें। यदि यह लिखा आता है कि 'डिवाइस नॉट एक्टिवेटेड', इसका मतलब फोन बिल्कुल नया है। इसी तरह IMEI नंबर से भी फोन का पता लगाया जा सकता है।

मॉडल नंबर बता देगा फोन की पूरी कुंडली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें