Get App

RIL AGM 2025: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बना Jio Hotstar - आकाश अंबानी

JioHotstar ऐप के लॉन्च के सिर्फ तीन महीनों में ही 60 करोड़ से ज़्यादा लोग इससे जुड़ गए, जिनमें 7.5 करोड़ से अधिक कनेक्टेड टीवी यूजर्स भी शामिल हैं। 30 करोड़ पेमेंट करने वाले यूजर्स के साथ, जियो हॉटस्टार अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2025 पर 3:15 PM
RIL AGM 2025: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बना Jio Hotstar - आकाश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में आकाश अंबानी ने कही ये बात।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में  रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा किJioHotstar की शुरुआत भारत के मीडिया जगत के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हुआ। कुछ ही महीनों में कंपनी ने कंटेंट, AI और टेकनोलॉजी का उपयोग करके कहानियों को पेश करने और देखने का तरीका बदल दिया है।  

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

JioHotstar फिलहाल 3.2 लाख घंटे से ज़्यादा कंटेंट उपलब्ध कराता है, जो अगले दो बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कुल कंटेंट से छह गुना ज्यादा है। हर साल इसमें 30,000 से अधिक घंटे का नया कंटेंट भी जुड़ता है। कंपनी के एडवांस AI टूल और टेकनॉलजी दर्शकों को बेहतर अनुभव दे रहे हैं। इसी वजह से जियोस्टार का मीडिया और एंटरटेनमेंट बिजनेस अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

60 करोड़ से ्ज्यादा यूजर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें