Get App

बहुत लोग नहीं जानते कॉपी-पेस्ट का ये हिडन फीचर, जान लें Ctrl+C और Ctrl+V से आगे की कहानी

Windows Clipboard Feature: आपने लोगों से सुना होगा की कॉपी पेस्ट का काम बहुत ही आसान होता है। टेक्स्ट से लेकर इमेज तक सब Ctrl+C और Ctrl+V से कॉपी पेस्ट आसानी से हो जाता है। लेकिन सच्चाई ये है कि ज्यादातर लोग सिर्फ इतना ही जानते हैं और इसी को पूरी कहानी समझ लेते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 12:58 PM
बहुत लोग नहीं जानते कॉपी-पेस्ट का ये हिडन फीचर, जान लें Ctrl+C और Ctrl+V से आगे की कहानी
बहुत लोग नहीं जानते कॉपी-पेस्ट का ये हिडन फीचर, जान लें Ctrl+C और Ctrl+V से आगे की कहानी

Windows Clipboard Feature: आपने लोगों से सुना होगा की कॉपी पेस्ट का काम बहुत ही आसान होता है। टेक्स्ट से लेकर इमेज तक सब Ctrl+C और Ctrl+V से कॉपी पेस्ट आसानी से हो जाता है। लेकिन सच्चाई ये है कि ज्यादातर लोग सिर्फ इतना ही जानते हैं और इसी को पूरी कहानी समझ लेते हैं। असल में कॉपी-पेस्ट का असली खेल इससे कहीं आगे है, और यकीन मानिए इसे जानने के बाद आप सोचेंगे कि “अरे, ये मुझे पहले क्यों नहीं पता था।” दरअसल, जो तरीका हम सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें एक बड़ी कमी है। ये सिर्फ आखिरी बार कॉपी की गई चीज को पेस्ट करता है। अगर आपको उससे पहले कॉपी किया हुआ कुछ चाहिए, तो दोबारा ढूंढकर कॉपी करना पड़ेगा। अब सोचिए, रोजाना कितनी बार हम इस वजह से समय बर्बाद करते हैं। लेकिन अब चिंता की करने की कोई बात नहीं, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कॉपी-पेस्ट का ऐसा सीक्रेट शॉर्टकट जो आपके काम करने का तरीका बदल देगा।

लोग कैसे करते हैं कॉपी-पेस्ट?

लोग लैपटॉप या कंप्यूटर पर कुछ भी कॉपी-पेस्ट करने के लिए आमतौर पर Ctrl+C और Ctrl+V का इस्तेमाल करते हैं। जो की सही प्रोसेस है, लेकिन इसमें एक स्टेप की कमी है। दरअसल, हम जिस तरह से कॉपी पेस्ट करते हैं, उस हिसाब से केवल आपका वही कंटेंट पेस्ट होगा जो आपने आखिरी बार कॉपी किया होगा। अगर आप उसके पहले का कंटेंट पेस्ट करना चाहें तो नहीं होगा। इसके लिए आज हम आपको एक शॉर्ट ट्रिक बताने वाले हैं जिससे आप पहले के कंटेंट भी कॉपी पेस्ट कर पाएंगे।

Ctrl+C और Ctrl+V के बाद का अगला स्टेप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें