Windows Clipboard Feature: आपने लोगों से सुना होगा की कॉपी पेस्ट का काम बहुत ही आसान होता है। टेक्स्ट से लेकर इमेज तक सब Ctrl+C और Ctrl+V से कॉपी पेस्ट आसानी से हो जाता है। लेकिन सच्चाई ये है कि ज्यादातर लोग सिर्फ इतना ही जानते हैं और इसी को पूरी कहानी समझ लेते हैं। असल में कॉपी-पेस्ट का असली खेल इससे कहीं आगे है, और यकीन मानिए इसे जानने के बाद आप सोचेंगे कि “अरे, ये मुझे पहले क्यों नहीं पता था।” दरअसल, जो तरीका हम सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें एक बड़ी कमी है। ये सिर्फ आखिरी बार कॉपी की गई चीज को पेस्ट करता है। अगर आपको उससे पहले कॉपी किया हुआ कुछ चाहिए, तो दोबारा ढूंढकर कॉपी करना पड़ेगा। अब सोचिए, रोजाना कितनी बार हम इस वजह से समय बर्बाद करते हैं। लेकिन अब चिंता की करने की कोई बात नहीं, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कॉपी-पेस्ट का ऐसा सीक्रेट शॉर्टकट जो आपके काम करने का तरीका बदल देगा।