UPI Rules Change: अगर आप भी PhonePe, Google Pay या Paytm जैसे ऐप्स पर रोजाना UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 1 अगस्त, 2025 से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) नए नियम लागू करने जा रहा है। वे नियम UPI ट्रांजेक्शन के तरीके को बदल सकते है। नए नियमों का उद्देश्य UPI सिस्टम को फास्ट, सिक्योर और अधिक भरोसेमंद बनाना है। नए बदलावों का उद्देश्य UPI सर्वर पर लोड को कम करना और बार-बार होने वाले आउटेज जैसी समस्याओं को रोकना है।