Get App

UPI: बदलने जा रहे UPI के कई नियम जिनका यूजर्स पर पड़ेगा बड़ा असर! जानिए पूरी डिटेल

UPI Rules Change: UPI पर हर महीने लगभग 16 बिलियन ट्रांजेक्शन होते है। UPI सर्वर में अप्रैल और मई में बार-बार आउटेज की शिकायतें आईं, जिससे लाखों यूजर्स प्रभावित हुए

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 10:33 PM
UPI: बदलने जा रहे UPI के कई नियम जिनका यूजर्स पर पड़ेगा बड़ा असर! जानिए पूरी डिटेल
अब आप प्रति UPI ऐप दिन में 50 बार तक अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे

UPI Rules Change: अगर आप भी PhonePe, Google Pay या Paytm जैसे ऐप्स पर रोजाना UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 1 अगस्त, 2025 से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) नए नियम लागू करने जा रहा है। वे नियम UPI ट्रांजेक्शन के तरीके को बदल सकते है। नए नियमों का उद्देश्य UPI सिस्टम को फास्ट, सिक्योर और अधिक भरोसेमंद बनाना है। नए बदलावों का उद्देश्य UPI सर्वर पर लोड को कम करना और बार-बार होने वाले आउटेज जैसी समस्याओं को रोकना है।

1 अगस्त से लागू होने वाले प्रमुख बदलाव

बैलेंस चेक की लिमिट: अब आप प्रति UPI ऐप दिन में 50 बार तक अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे।

लिंक्ड अकाउंट की जानकारी: आपका मोबाइल नंबर किन बैंक खातों से जुड़ा है, इसकी जानकारी अब दिन में केवल 25 बार ही देखी जा सकेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें