Get App

Meta ने पेश किए स्मार्ट AI ग्लासेस, अब आंखों से कंट्रोल करें मैसेज, कैमरा और म्यूजिक

Meta ने अपने कनेक्ट सम्मेलन में अब तक के अपने सबसे एडवांस स्मार्ट ग्लास को पेश किया है। जिसमें 799 डॉलर का Meta Ray-Ban Display शामिल है, जो बिल्ट-इन स्क्रीन और जेस्चर कंट्रोल से लैस है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने लोकप्रिय Ray-Ban Collaboration का अपडेटेड वर्जन Oakley Frame भी लॉन्च किया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 5:07 PM
Meta ने पेश किए स्मार्ट AI ग्लासेस, अब आंखों से कंट्रोल करें मैसेज, कैमरा और म्यूजिक
Meta ने पेश किए स्मार्ट AI ग्लासेज, अब आंखों से कंट्रोल करें मैसेज, कैमरा और म्यूजिक

Meta ने अपने कनेक्ट सम्मेलन में अब तक के अपने सबसे एडवांस स्मार्ट ग्लास को पेश किया है। जिसमें 799 डॉलर का Meta Ray-Ban Display शामिल है, जो बिल्ट-इन स्क्रीन और जेस्चर कंट्रोल से लैस है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने लोकप्रिय Ray-Ban Collaboration का अपडेटेड वर्जन और नया स्पोर्ट्स-फोक्सड Oakley Frame भी लॉन्च किया है।

Meta Ray-Ban Display में दाएं लेंस में एक फुल-कलर, हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले लगा है, जो केवल जरूरत पड़ने पर ही एक्टिव होता है, और सामान्य उपयोग के दौरान अदृश्य रहता है, ताकि विजन में कोई रुकावट न हो। हर पेयर में Meta न्यूरल बैंड शामिल है, जो एक EMG रिस्टबैंड है, जो उंगलियों की हल्की सी मूवमेंट से मांसपेशियों के सिग्नल को पढ़ता है और उन्हें चश्मे को कंट्रोल करने के लिए कमांड में बदल देता है।

Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने मंच पर इस चश्मे का लाइव डेमो दिया और दिखाया कि कैसे यूजर्स मैसेज चेक कर सकते हैं, फोटो का प्रीव्यू देख सकते हैं, ट्रांसलेशन देख सकते हैं, Meta AI से सहायता प्राप्त कर सकते हैं और रिस्टबैंड द्वारा पहचाने गए साधारण हाथ के इशारों का उपयोग करके कंटेंटे के जरिए नेविगेट कर सकते हैं। न्यूरल बैंड की मदद से यूजर्स अपनी मुट्ठी पर अंगूठा स्लाइड करके स्क्रॉल कर सकते हैं, अंगूठा और तर्जनी को साथ में दबाकर आइटम सिलेक्ट कर सकते हैं और कलाई घुमाकर वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते हैं।

डिस्प्ले ग्लास छह घंटे की मिक्स्ड-यूज बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं, जबकि चार्जिंग केस अतिरिक्त 30 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। रिस्टबैंड स्वयं 18 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है और इसकी IPX7 वाटर रेटिंग है। मेटा ने इस बैंड को वेक्टरन मटेरियल से बनाया है, जो मार्स रोवर क्रैश पैड में भी इस्तेमाल हुआ है। यह खींचने पर स्टील जैसा मजबूत और आराम से मुड़ने लायक मुलायम रहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें