Get App

अब 3G, 4G, 5G होंगे और तेज, ISRO का ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड सैटेलाइट बदलेगा इंटरनेट की तस्वीर

आजकल सभी देश इंटरनेट की दुनिया में अपने आप को बेहतर बनाने के लिए हाईस्पीड डेटा और कॉल कनेक्टिविटी पर जमकर काम कर रहे हैं। इसी को देखते हुए भारत ने एक मजबूत कदम उठाया है। दरअसल, ISRO अंतरिक्ष में एक ऐसा सैटेलाइट भेजने वाला है, जो धरती से अंतरिक्ष के बीच कनेक्टिविटी बनाएगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 1:33 PM
अब 3G, 4G, 5G होंगे और तेज, ISRO का ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड सैटेलाइट बदलेगा इंटरनेट की तस्वीर
ISRO का ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड सैटेलाइट बदलेगा इंटरनेट की तस्वीर

आजकल सभी देश इंटरनेट की दुनिया में अपने आप को बेहतर बनाने के लिए हाईस्पीड डेटा और कॉल कनेक्टिविटी पर जमकर काम कर रहे हैं। इसी को देखते हुए भारत ने  एक मजबूत कदम उठाया है। दरअसल, Indian Space Research Organisation (ISRO) अंतरिक्ष में एक ऐसा सैटेलाइट भेजने वाला है, जो धरती से अंतरिक्ष के बीच कनेक्टिविटी बनाएगा। इस सैटेलाइट की मदद से हाईस्पीड डेटा यानी तेज इंटरनेट को एक्सेस करना आसान होगा। इसका फायदा दुनिया की टेलीकॉम कंपनियों को भी मिलेगा, क्योंकि वे इसके जरिए 3G, 4G और 5G जैसी मोबाइल सेवाओं को और तेज और भरोसेमंद बना पाएंगी। मतलब, चाहे आप शहर में हों या किसी दूर-दराज के गांव में इस तरह के सैटेलाइट आने वाले समय में इंटरनेट और कॉल की सुविधा को और बेहतर बनाएंगे।

अंतरिक्ष में जल्द भेजी जाएगी ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड सैटेलाइट

ISRO के चेयरमैन वी. नारायणन ने बताया है कि भारत जल्द ही अमेरिका के एक कम्युनिकेशन सैटेलाइट 'ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड' को लॉन्च करेगा। यह सैटेलाइट 6,500 किलोग्राम का है। इसे ISRO के सबसे भारी रॉकेट LVM-3-M5 में श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से लॉन्च किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भारत ने अमेरिका के साथ मिलकर 30 जुलाई को दुनिया का सबसे महंगा अर्थ ऑब्जर्वेशन मिशन ‘NISAR’ लॉन्च किया था। अब इसके बाद एक और सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी की जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें