PVC Voter ID Card: क्या आपके पास अभी भी कागज वाला वोटर आईडी कार्ड है? अगर हां, तो उसे संभालने में आपको अक्सर परेशानी होती होगी। कागज वाले वोटर आईडी कार्ड जल्दी फट जाते हैं, पानी लगने पर खराब हो जाते हैं और बार-बार रिप्लेस कराने की झंझट भी झेलनी पड़ती है। इन्ही सब दिक्कतों की वजह से चुनाव आयोग ने अब वोटर आईडी कार्ड को बिल्कुल नए PVC फॉर्मेट में लॉन्च कर दिया है। यह नया कार्ड न केवल ज्यादा टिकाऊ है, बल्कि वॉलेट में आसानी से रखा जा सकता है और पानी लगने पर भी खराब नहीं होता। अगर आप चाहें, तो अपना पुराना कार्ड बिल्कुल मुफ्त में नए फॉर्मेट और PVC मैटीरियल में बदलवा सकते हैं। ऐसा करना बहुत आसान है। चलिए इसके बारे में समझते हैं।