Get App

PVC Voter ID Card: अब ATM कार्ड जैसा मिलेगा Voter ID, फटने या खराब होने की परेशानी होगी खत्म, ऐसे करें अप्लाई

PVC Voter ID Card: चुनाव आयोग ने पुराने कागज वाले वोटर आईडी कार्ड की दिक्कतों को खत्म करने के लिए नया PVC Voter ID Card लॉन्च किया है। यह कार्ड ATM की तरह दिखता है, वॉटरप्रूफ और टिकाऊ है। लोग अपना पुराना कार्ड बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन बदलवा सकते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 2:22 PM
PVC Voter ID Card: अब ATM कार्ड जैसा मिलेगा Voter ID, फटने या खराब होने की परेशानी होगी खत्म, ऐसे करें अप्लाई
अब ATM कार्ड जैसा मिलेगा Voter ID, फटने या खराब होने की परेशानी होगी खत्म

PVC Voter ID Card: क्या आपके पास अभी भी कागज वाला वोटर आईडी कार्ड है? अगर हां, तो उसे संभालने में आपको अक्सर परेशानी होती होगी। कागज वाले वोटर आईडी कार्ड जल्दी फट जाते हैं, पानी लगने पर खराब हो जाते हैं और बार-बार रिप्लेस कराने की झंझट भी झेलनी पड़ती है। इन्ही सब दिक्कतों की वजह से चुनाव आयोग ने अब वोटर आईडी कार्ड को बिल्कुल नए PVC फॉर्मेट में लॉन्च कर दिया है। यह नया कार्ड न केवल ज्यादा टिकाऊ है, बल्कि वॉलेट में आसानी से रखा जा सकता है और पानी लगने पर भी खराब नहीं होता। अगर आप चाहें, तो अपना पुराना कार्ड बिल्कुल मुफ्त में नए फॉर्मेट और PVC मैटीरियल में बदलवा सकते हैं। ऐसा करना बहुत आसान है। चलिए इसके बारे में समझते हैं।

ATM कार्ड जैसा लुक, एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स के साथ

नया PVC वोटर आईडी कार्ड बिल्कुल एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह दिखता है। इसमें होलोग्राम, क्यूआर कोड और हाई-क्वालिटी प्रिंटिंग जैसे सिक्योरिटी फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिससे इसकी नकली कॉपी बनाना लगभग नामुमकिन हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह जल्दी खराब नहीं होता और लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

पुराने कार्ड को फ्री में बदला जा सकता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें