Get App

OnePlus 13 पर मिल रहा 10,000 से ज्यादा का डिस्काउंट, कीमत ₹60,000 से भी कम

OnePlus 13 discount: अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो साबित हो सकती है। दरअसल, OnePlus ने हाल ही में OnePlus 15 लॉन्च किया है, जिसके बाद अब OnePlus 13 पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 9:45 AM
OnePlus 13 पर मिल रहा 10,000 से ज्यादा का डिस्काउंट, कीमत ₹60,000 से भी कम
OnePlus 13 पर मिल रहा है 10,000 से ज्यादा का डिस्काउंट, कीमत ₹60,000 से भी कम

OnePlus 13 discount: अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो साबित हो सकती है। दरअसल, OnePlus ने हाल ही में OnePlus 15 लॉन्च किया है, जिसके बाद अब OnePlus 13 पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। यह छूट आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रही है। इस में फोन में आपको AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Elite processor और 6000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है। अब चलिए इस फोन पर मिलने वाले डील के बारे में जानते हैं।

OnePlus 13 पर डिस्काउंट ऑफर

OnePlus 13 की ओरिजिनल कीमत 72999 रुपये है, जबकि Flipkart पर यह शानदार डिवाइस 62999 रुपये में उपलब्ध है। इसका मतलब है कि डिवाइस पर 10,000 का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर आप Flipkart SBI क्रेडिट कार्ड के साथ 4000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। वहीं, Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड के साथ भी आपको 4000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा, जब आप PNB क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करेंगे तब आपको 1000 रुपये की छूट मिलेगी। इन सभी बैंक डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घटकर ₹60000 से कम रह जाती है।

इसके अलावा, आपको फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जहां आप फोन को एक्सचेंज कर के 56000 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू ले सकते हैं। हालांकि, यह एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर डिपेंड करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें