Get App

Oppo K13 Turbo Pro या Poco F7: कौन सा स्मार्टफोन फीचर और गेमिंग के लिए है बेस्ट? जानें पूरी डिटेल्स

Oppo K13 Turbo Pro या Poco F7: अगर आप गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा फोन लिया जाए, जो किफायती बजट में भी हो और उनका बैटरी बैकअप भी अच्छा हो। तो हम आपको इन दोनों फोन के नाम बताते हैं। ये दोनों फोन हैं Oppo K13 Turbo Pro और Poco F7।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 8:47 AM
Oppo K13 Turbo Pro या Poco F7: कौन सा स्मार्टफोन फीचर और गेमिंग के लिए है बेस्ट? जानें पूरी डिटेल्स
Oppo K13 Turbo Pro या Poco F7: कौन सा स्मार्टफोन फीचर और गेमिंग के लिए है बेस्ट?

Oppo K13 Turbo Pro या Poco F7: अगर आप गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा फोन लिया जाए, तो हम आपको यहां पर दो फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। जो किफायती बजट में भी हैं और उनका बैटरी बैकअप में भी अच्छा है। ये दोनों फोन Oppo K13 Turbo Pro और Poco F7 हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 35 हजार की रेंज में आते हैं। अब आइए जानते हैं इनके फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में।

Oppo K13 Turbo Pro के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

  • Oppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन में 6.8-inch का LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,600 है।
  • Oppo स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही इसमें LPDDR5x RAM मिलती है।
  • Oppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें