Get App

OPPO K13 Turbo सीरीज जल्द भारत में देगी दस्तक, मिलेगा 7,000mAh बैटरी और दमदार कूलिंग सिस्टम

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo जल्द ही अपनी K13 Turbo सीरीज को भारत में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro शामिल होंगे। Oppo K13 Turbo में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8450 और Pro वेरिएंट में Snapdragon 8s Gen 4 दिया गया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 6:49 PM
OPPO K13 Turbo सीरीज जल्द भारत में देगी दस्तक, मिलेगा 7,000mAh बैटरी और दमदार कूलिंग सिस्टम
OPPO K13 Turbo सीरीज जल्द भारत में देगी दस्तक

Oppo K13 Turbo India launch : चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo जल्द ही अपनी K13 Turbo सीरीज को भारत में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro शामिल होंगे। Oppo K13 Turbo में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8450 और Pro वेरिएंट में Snapdragon 8s Gen 4 दिया गया है। साथ ही स्मार्टफोन्स में थर्मल मैनेजमेंट के लिए इनबिल्ट फैन दिया गया है। कंपनी अपने स्मार्टफोन की सेल Flipkart के जरिए करेगी।

Oppo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी आने वाली K13 Turbo 5G सीरीज को लेकर पोस्ट शेयर की है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। इस बीच ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस सीरीज के लिए एक अलग माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जो इसके जल्द लॉन्च होने की ओर इशारा करती है।

Oppo K13 Turbo के स्पेसिफिकेशंस

  • OPPO K13 Turbo स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, K13 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन 12GB या 16GB तक की LPDDR5X RAM और 1TB तक की UFS Turbo टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हो सकते हैं। OPPO के ये दोनों स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर रन करेंगे।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें