Oppo K13 Turbo Series : अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Oppo अगस्त में अपनी नई K13 Turbo सीरीज भारत में लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन्स Oppo K13 Turbo 5G और Oppo K13 Turbo Pro 5G लॉन्च करेगी। इन फोन्स में इन-बिल्ट फैन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये भारत के पहले स्मार्टफोन हैं जिसमें फोन के अंदर ही फैक्ट्री-फिटेड फैन मिलेगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन मिड-रेंज सीरीज में लॉन्च किए जाएंगे। Oppo इन दोनों स्मार्टफोन के डिजाइन, कलर और परफॉर्मेंस फीचर्स को टीज कर चुकी हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इनके लॉन्च को डेट का खुलासा नहीं किया है।