PayPal World : डिजिटल पेमेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। PayPal ने PayPal World नामक एक नए प्लेटफॉर्म के लॉन्च की घोषणा की है, जो दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल वॉलेट और भुगतान प्रणालियों को एक साथ जोड़ेगा। इसमें भारत का UPI भी शामिल होगा, जिसे NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड के जरिए जोड़ा गया है। इसके अलावा इस ग्लोबल प्लेटफॉर्म में चीन का Tenpay Global, लैटिन अमेरिका का Mercado Pago और अमेरिका का Venmo भी शामिल होगा। इस नए प्लेटफॉर्म की मदद से अब भारतीय यूजर्स भी विदेशों में UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। बता दें कि इसका रोलआउट 2025 के अंत में शुरू हो जाएगा।