Get App

अब अमेरिका में भी चलेगा भारत का UPI! PayPal लॉन्च करने जा रही ये नया प्लेटफॉर्म

डिजिटल पेमेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। PayPal ने PayPal World नामक एक नए प्लेटफॉर्म के लॉन्च की घोषणा की है, जो दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल वॉलेट और भुगतान प्रणालियों को एक साथ जोड़ेगा। इसमें भारत का UPI भी शामिल होगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 12:45 PM
अब अमेरिका में भी चलेगा भारत का UPI! PayPal लॉन्च करने जा रही ये नया प्लेटफॉर्म
PayPal लॉन्च करने जा रही PayPal World

PayPal World : डिजिटल पेमेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। PayPal ने PayPal World नामक एक नए प्लेटफॉर्म के लॉन्च की घोषणा की है, जो दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल वॉलेट और भुगतान प्रणालियों को एक साथ जोड़ेगा। इसमें भारत का UPI भी शामिल होगा, जिसे NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड के जरिए जोड़ा गया है। इसके अलावा इस ग्लोबल प्लेटफॉर्म में चीन का Tenpay Global, लैटिन अमेरिका का Mercado Pago और अमेरिका का Venmo भी शामिल होगा। इस नए प्लेटफॉर्म की मदद से अब भारतीय यूजर्स भी विदेशों में UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। बता दें कि इसका रोलआउट 2025 के अंत में शुरू हो जाएगा।

अब UPI से विदेश में भी खरीदारी संभव

फोनअरील की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म के जरिए अब विदेशों में भुगतान और पैसों का ट्रांजेक्शन पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा। मतलब भारत में रहने वाला कोई भी UPI यूजर अमेरिका की किसी ऑनलाइन वेबसाइट से शॉपिंग करते समय PayPal बटन पर क्लिक करके UPI से पेमेंट कर सकेगा। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो अंतर्राष्ट्रीय भुगतानों को स्थानीय भुगतानों जितना ही सहज बना देगा। इस आधुनिक पेमेंट सिस्टम के बाद अब यूजर्स को न तो विदेशी करेंसी बदलने का झंझट रहेगा और न ही कोई नया ऐप या बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ेगा।

कौन हैं इस पहल के साझेदार?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें