Perplexity AI offer to buy Google Chrome: इन दिनों Perplexity और Google Chrome को लेकर चर्चा जोरों पर है, और इसका मुख्य कारण है Perplexity AI का गूगल के क्रोम ब्राउजर को खरीदने के लिए 34.5 अरब डॉलर (लगभग 3.02 लाख करोड़ रुपये) का अप्रत्याशित प्रस्ताव देना। दरअसल, जब से Perplexity AI के CEO अरविंद श्रीनिवास ने Google Chrome पर अपनी रुची दिखाई है तभी से वह टेक जगत की सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि Perplexity AI का गूगल के क्रोम ब्राउजर को खरीदने का आंकड़ा चौकाने वाला है, क्योंकि यह Perplexity की अपनी 14 अरब डॉलर की वैल्यूएशन से भी दोगुने से अधिक है और क्रोम, गूगल के सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट्स में से एक है। ऐसे में महज 3 साल पुरानी एक AI कंपनी द्वारा इसे खरीदने की पेशकश ने सभी का ध्यान खींच लिया है।