Get App

इंस्टाग्राम रील्स में आया PiP फीचर, अब अन्य ऐप्स चलाते हुए भी नॉनस्टॉप देख पाएंगे रील्स

PiP Feature: इंस्टाग्राम ने यह कदम अपने प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म्स जैसे TikTok और YouTube को टक्कर देने के लिए उठाया है, जहां यह फीचर पहले से मौजूद है। PiP फीचर लाने से इंस्टाग्राम का लक्ष्य यूजर्स को लंबे समय तक प्लेटफॉर्म पर बनाए रखना और वीडियो देखने के समय को बढ़ाना है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 3:36 PM
इंस्टाग्राम रील्स में आया PiP फीचर, अब अन्य ऐप्स चलाते हुए भी नॉनस्टॉप देख पाएंगे रील्स
आप इस फीचर को इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में जाकर मैन्युअल रूप से भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं

Instagram: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लेकर आया है। अब आप दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए रील्स को एक छोटी फ्लोटिंग विंडो में देख पाएंगे। लंबे इंतजार के बाद आखिकार इंस्टाग्राम ने ये फीचर ला दिया है। फिलहाल इस नए 'पिक्चर-इन-पिक्चर' (PiP) फीचर को मेटा ने कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए शुरू किया है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।

कैसे काम करेगा यह फीचर?

जब आप इंस्टाग्राम रील्स देख रहे होंगे, तो PiP फीचर ऑन होने पर रील्स वीडियो एक छोटी विंडो में चलता रहेगा। यह विंडो ऐप को मिनिमाइज करने के बाद भी स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिससे आप बिना वीडियो बंद किए दूसरे काम कर पाएंगे। फिलहाल यह फीचर चुनिंदा यूजर्स के पास एक पॉप-अप मैसेज के तौर पर आ रहा है, जिस पर 'Try Picture in Picture' लिखा है।

आप इस फीचर को इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में जाकर मैन्युअल रूप से भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने भी पहले इस फीचर पर काम करने की बात कही थी, और अब इसकी टेस्टिंग से लग रहा है कि यह जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें