OTT subscription: आज के समय में स्ट्रीमिंग एंटरटेनमेंट भारतीय घरों का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या आपको भी लगता है कि साल 2025 में OTT सब्सक्रिप्शन की कीमतें आपकी जेब पर भारी पड़ रही हैं? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। आज के समय में अगर आप पांच या छह सबसे पॉपुलर ऐप्स के टॉप-टियर प्लान लेते हैं, तो इसके लिए आपको हर साल ₹13,000 से ₹15,000 तक खर्च करना पड़ सकता है। इसके बावजूद भी कई स्मार्ट यूजर बिना 4K क्वालिटी या फैमिली शेयरिंग से समझौता किए अपने खर्च को 60% तक कम कर रहे हैं? आइए आपको बताते हैं क्या है वो जुगाड़?